दिल्ली के घिटोरनी में सीवर की सफाई के दौरान मौत की घटना को अभी माह भर भी नहीं हुआ कि दूसरी घटना ने दस्तक दे दी। ताजा मामला राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर का है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रविवार को सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने की वजह से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना दोपहर लगभग 1 बजे हुई।
क्या है मामला?
सफाई कर्मचारी लाजपत नगर में कबीर राम मंदिर के पास एक सीवर लाइन की सफाई कर रहे थे। जहां वे सीवर के अंदर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जिससे तीनों बेहोश हो गए। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नहीं हो सकी एक की पहचान
पुलिस ने बताया कि दो पीड़ितों की पहचान जोगिंदर (32) और अन्नू (28) के रूप में की गई, वही तीसरे पीड़ित की तत्काल पहचान नहीं हो सकी।
जल मंत्री ने जताया शोक
दिल्ली के जल मंत्री राजेंद्र गौतम ने इस घटना के बाद ट्वीट कर संवेदना जताई। उन्होंने लिखा, “लाजपत नगर इलाके में सीवर की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। मैंने घटना के बारे में जांच बिठा दी है।”
I am very sad to know that 3 workers are expired during cleaning of sewer at Lajpat Nagar I have set up an inquiry
— Adv Rajendra Gautam (@RajendrGautam) 6 August 2017
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृतक न तो दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी थे और न ही दिल्ली जल बोर्ड द्वारा अधिकृत थे।
It is learnt that workers were neither employee of DJB nor authorised by DJB
— Adv Rajendra Gautam (@RajendrGautam) 6 August 2017
वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "मैं एलजी को मामले की जांच और पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे के लिए अनुरोध करता हूं।"