मीडिया सूत्रों के मुताबिक आज सुबह सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की है।
CBI reaches Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia's residence. pic.twitter.com/u4ssV0wxpY
— ANI (@ANI_news) 16 June 2017
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई कुछ पूछताछ करने के लिए पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई 'टॉक टू AK' प्रोग्राम के सिलसिले में लगे आरोपों की प्राथमिक जांच के सिलसिले में मनीष सिसोदिया का बयान लेने पहुंची।
मनीष सिसोदिया के सलाहकार अरुंदोय प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि इससे पहले भी केजरीवाल के घर छापेमारी की गई थी। लेकिन अगर केंद्र को लगता है कि ऐसा करने से मनीष सिसोदिया डर जाएंगे, तो यह बिल्कुल गलत है।
If they think .@msisodia will get afraid and stop working for schools after CBI raids, they are mistaken! Highly mistaken! https://t.co/7LDziZyuhw
— arunoday (@arunodayprakash) 16 June 2017