Advertisement

दिल्‍ली के डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई, आप ने लगाया छापेमारी का आरोप

सीबीआई ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की है।
दिल्‍ली के डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई, आप ने लगाया छापेमारी का आरोप

मीडिया सूत्रों के मुताबिक आज सुबह सीबीआई ने दिल्‍ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की है।  


जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई कुछ पूछताछ करने के लिए पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई 'टॉक टू AK' प्रोग्राम के सिलसिले में लगे आरोपों की प्राथमिक जांच के सिलसिले में मनीष सिसोदिया का बयान लेने पहुंची। 

मनीष सिसोदिया के सलाहकार अरुंदोय प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि इससे पहले भी केजरीवाल के घर छापेमारी की गई थी। लेकिन अगर केंद्र को लगता है कि ऐसा करने से मनीष सिसोदिया डर जाएंगे, तो यह बिल्कुल गलत है। 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad