आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में हैं। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान राहुल जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।
यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में नोटबंदी को लेकर आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, नोटबंदी का आइडिया कहां से आया? रिजर्व बैंक या अरुण जेटली या वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी ने यह आइडिया नहीं दिया। यह आरएसएस का आइडिया था। आरएसएस प्रधानमंत्री के दिमाग में आइडिया डालता है और पीएम उसे लॉन्च कर देते हैं।‘
Do you know from where the idea of notebandi came from? It was not the RBI, not Arun Jaitley, it was not an officer in the Finance Ministry. It was a particular ideologue of the RSS. The RSS presses an idea into Prime Minister's mind & PM launches that idea: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ENYUBvevAw
— ANI (@ANI) February 13, 2018
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कर्नाटक में कहा, ‘भाजपा हिंदुस्तान के संस्थानों को कैप्चर करना चाहती है। आरएसएस अपने लोगों को हर संस्थान में डालने की कोशिश कर रहा है। मोहन भागवत जी का बयान तो आपने सुना होगा।‘
BJP Hindustan ke institutions ko capture karne ki koshish kar rahi hai. Rss apne logon ko har institution me daalne ki koshish kar rahi hai. Mohan Bhagwat Ji ka bayan to aapne suna hoga: Rahul Gandhi in #Karnataka pic.twitter.com/vGMThAEzP0
— ANI (@ANI) February 13, 2018
बता दें कि राहुल ने कर्नाटक में रैलियों और जनसभाओं के अलावा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मंदिरों में दर्शन भी किए। सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ राहुल रायचूर से गुंज सर्कल के दरगाह भी पहुंचे थे। इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कर्नाटक में कांग्रेस का साथ देने की अपील कर रहे राहुल इन दिनों फॉर्म में नजर आ रहे हैं।