कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद जाने-माने फैशन डिजाइनर रोहित बल को भारी पड़ गया। दक्षिण दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उनका पड़ोसी से इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, शराब पीकर हंगामा करने और पड़ोसी को धमकाने के कथित मामले में रोहित बल और उनके साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। चारों लोग बाद में जमानत पर छूट गए। रोहित बल मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और देश-विदेश में उनके डिजाइन शोकेस होते हैं।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इकबाल सिंह नामक व्यक्ति ने रोहित बल के साथ ललित कुमार, रमेश अैर प्रमोद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप है कि चारों लोग शराब के नशे में जबरन उसके घर में घुसे और धमकाते हुए काफी हंगामा खड़ा किया। रोहित बल के साथ गिरफ्तार किए गए तीन लोग उसके ड्राइवर, कुक और एक दोस्त बताए जाते हैं। पुलिस ने बताया कि रोहित बल का मेडिकल कराया गया था, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई थी। डिफेंस कालोनी थाने में धारा 427, 451 और 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है।