बहरहाल, समुदाय की कोटा की मांग पर विचार के लिए भाजपा की ओर से कल एक समिति के गठन की घोषणा के बाद नहर के क्षेत्र से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए उन्हें राजी करने के नए प्रयास किए गए। मूनक नहर से दिल्ली को जल आपूर्ति बहाल करने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा सरकार से दो दिन के भीतर स्थित रिपोर्ट मांगी है।
मूनक नहर से प्रदर्शनकारियों को हटाने में दिक्कत
हरियाणा में जाट आंदोलन के चलते वहां से दिल्ली को होने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पी.के. दास ने संवाददाताओं को बताया कि मूनक नहर से प्रदर्शनकारियों को हटाने में उन्हें दिक्कतें आ रही हैं। प्रदेश की स्थिति और न बिगड़े, हालात नियंत्रित रहें, इस कारण उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास फिलहाल रोक दिया गया है। मूनक नहर के जरिये ही दिल्ली को पेयजल पूर्ति होती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement