Advertisement

दीमापुर हत्या: 43 आरोपी गिरफ्तार

बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की घटना के बाद नगालैंड के दीमापुर में हालात सामान्य की ओर लौट रहा है। शहर में कर्फ्यू में भी ढील दी गई है और तीन दिन बाद फिर से बाजार खुले। इस बीच घटना के संबंध में और अधिक गिरफ्तारियां की गईं।
दीमापुर हत्या: 43 आरोपी गिरफ्तार

हत्या की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निलंबन के मद्देनजर दीमापुर के एसपी के तौर पर कार्यभार देख रहे डीआईजी (एनएपी रेंज) लिरेमो लोथा ने बताया कि सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है और स्थिति नियंत्राण में है।

लिरेमो लोथा ने बताया दोपहर में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो कर्फ्यू को फिर से लागू किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत दोपहर बाद भी निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

डीआइजी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या अब तक बढ़कर 43 हो गई है।

बहरहाल, तीन दिन बाद दुकानों के खुलने के साथ कारोबारी गतिविधियां फिर से पटरी पर लौट रही हैं।

शांति बनाए रखने के लिए दीमापुर शहर में पिछले तीन दिन से कर्फ्यू लगा था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दीमापुर में बलात्कार के आरोपी की हत्या से संबंधित वीडियो के इंटरनेट पर छाने के बाद शनिवार की रात से राज्य में इंटरनेट-एमएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी जो आज शाम छह बजे तक जारी रहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad