Advertisement

राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर काम करेंः खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज जहां दलों से राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए राजनीतिक भावना से उपर उठने की अपील की, वहीं विपक्षी कांग्रेस ने उसके सदस्यों को बोलने के लिए कम समय दिए जाने के विरोध में सदन से वाकआउट किया।
राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर काम करेंः खट्टर

राज्य की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्रा में उन्होंने कहा, हमें राजनीतिक भावना से उपर उठना होगा। कभी-कभी टकराव की राजनीति अपनाई जाती है लेकिन राज्य के हितों को देखते हुए इसे अवश्य रोका जाना चाहिए। विपक्षी पार्टियां बार...बार भाजपा सरकार पर जाट आंदोलन पर नियंत्रण करने में नाकाम रहने का आरोप लगाती रहीं। फरवरी में हुए इस आंदोलन में 30 लोगों की मौत हो गई थी। जैसे ही खट्टर ने बोलना शुरू किया कांग्रेस के सदस्य उनके विधायकों को बोलने के लिए समय कम दिए जाने का आरोप लगाते हुए वाकआउट कर गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad