Advertisement

पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

कुछ दिनों पहले भले ही महिलाओं ने हाजी अली दरगाह और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जाने की अनुमति प्राप्त कर ली हो लेकिन कई मंदिरों में उनके जाने की राह लंबी है। आज केरल हाईकोर्ट ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड को जारी रखा है।
पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

केरल हाईकोर्ट ने उस पाबंदी को जारी रखा है, जिसे पद्मनाभस्वामी मंदिर की ओर से दायर याचिक में कहा गया था कि यहां महिलाएं सलवार कमीज, चूड़ीदार-कुरते में मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मंदिर क रीति-रिवाजों को लेकर फैसला मंदिर के मुख्य पुजारी द्वार लिए गए फैसले को ही मान्य किया जाएगा।

यह देश का सबसे धनी मंदिर भी है और पिछले दिनों यहां के खजाने से निकल रहे पैसे के कारण यह चर्चा में रहा था। हाल ही में साड़ी के अलावा सलवार कमीज पहन कर पूजा करने के नियम में ढील दी गई थी, जिस पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने विरोध किया था। इससे पहले अगर किसी महिला ने सलवार-कमीज पहना हुआ है तो महिलाओं को कमर के ऊपर मुंड पहननी पड़ती थी।


यह विवाद कोर्ट तक पहुंचा और केरल उच्च न्यायालय की डिविजन बेंच ने नए ड्रेस कोड की अनुमति को अस्वीकार कर दिया। केरल के कई समूहों ने नए ड्रेस कोड पर आपत्ति दर्ज कराई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad