श्रीनगर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद के बाहर डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या मामले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उधर इस पूरे मामले की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।
गुरुवार की रात श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में स्थित जामिया मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात जम्मू-कश्मीर सीआईडी के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
इस मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले दो लोगों को कल गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। साथ ही देर रात उत्तर श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक सज्जाद खालिक भट का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह फिलहाल श्रीनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात शहर) सज्जाद अहमद शाह उत्तर कश्मीर के एसपी होंगे।