Advertisement

ईवीएम इफेक्ट: 8 जून को राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव स्थगित

चुनाव आयोग ने गुजरात, गोवा और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया है। इन सीटों पर 8 जून को चुनाव होने थे। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव और ईवीएम को मिल रही चुनौतियों के मद़देनजर राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव स्थगित किए गए हैं।
ईवीएम इफेक्ट: 8 जून को राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव स्थगित

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने आज एक अहम फैसला लेते हुए गुजरात, गोवा और पश्चिमी बंगाल की 10 सीटों पर होने वाले राज्य सभा के चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिए हैं। तीन राज्यों की कुल दस सीटों पर 8 जून को चुनाव होने थे। अगली तिथियों की अभी घोषणा आयोग ने नहीं की है।

राष्ट्रपति चुनाव के बेहद करीब होने के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के चलते राष्ट्रपति चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ दल को मुश्किलें पेश आ सकती हैं। ध्यान रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई, 2017 में समाप्त हो रहा है। 

इसके अलावा चुनाव आयोग ईवीएम मशीनों पर उठ रहे तमाम सवालों के बीच 3 जून को ईवीएम हैकथान का आयोजन भी कर रहा है।

चुनाव आयोग ने हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने वाले पांचों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अगले महीने होने जा रहे ईवीएम हैकथान की जानकारी दी है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad