Advertisement

बर्धमान में घर में विस्फोट, दो घायल

बर्धमान जिले में शनिवार सुबह एक मकान के भीतर विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए।
बर्धमान में घर में विस्फोट, दो घायल

जिले के पुलिस अधीक्षक कुनाल अग्रवाल ने बताया, केतुग्राम के निकट बेगुनटोला गांव में स्थित यह मकान विस्फोट के प्रभाव के कारण ढह गया, इस दौरान दो महिलाएं घायल हो गईं।उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े आठ बजे मकान के भीतर हुआ, जिसमें बम रखे गए थे और छर्रे लगने से महिलाएं घायल हुईं।

गौरतलब है कि गुरूवार को पिंगला में एक मकान में विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल दो अक्तूबर को इसी जिले के खड़ग्रागढ़ विस्फोट में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो आतंकवादियों की मृत्यु हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad