Advertisement

फर्जी निकला बंगाल में ईद के दौरान पांच दिन की छुट्टियों का नोटिफिशन, पुलिस ने शुरू की जांच

सोशल नेटवर्किंग साइट पर पश्चिम बंगाल में ईद के दौरान पांच दिनों की छुट्टियों का सरकारी नोटिफिकेशन...
फर्जी निकला बंगाल में ईद के दौरान पांच दिन की छुट्टियों का नोटिफिशन, पुलिस ने शुरू की जांच

सोशल नेटवर्किंग साइट पर पश्चिम बंगाल में ईद के दौरान पांच दिनों की छुट्टियों का सरकारी नोटिफिकेशन फर्जी निकला है। पुलिस ने सोमवार को मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि सोशल मीडिया पर ईद की छुट्टियों का जो नोटिफिकेश चल रहा है वह फर्जी है। इसके पीछे जो भी मास्टरमाइंड होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। वित्त विभाग के लेटरहेड पर विश्व बांग्ला लोगो के साथ जारी इस फर्जी नोटिफिकेश में कहा गया था कि राज्य सरकार ने 12 जून से 16 जून तक ईद मनाने के लिए पांच दिन की छुट्टी घोषित की है। इसे राज्यपाल के आदेश से जारी बताया गया था।


इस फर्जी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि शैक्षणिक संस्थान, शहरी और ग्रामीण निकाय, विकास प्राधिकरण, बोर्ड, कॉरपोरेशन सहित सभी सरकारी कार्यालयों में इन पांच दिनों तक छुट्टी रहेगी।

इस फर्जी नोटिफिकेश को लोगों ने तेजी से सोशल मीडिया पर फैलाना शुरू कर दिया था। इसकी वजह से सरकार की काफी आलोचना भी हो रही थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। हालांकि अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad