एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोल्लम जिले के इझूकोन के कुरूवेलिल के रहने वाले 33 वर्षीय जवान रॉय मैथ्यू का गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए सिरे से पोस्टमार्टम किया गया। महाराष्ट्र के नासिक की देवलाली छावनी में गुरूवार को मैथ्यू का शव एक खाली पड़ी बैरक में छत से लटका मिला था।
मैथ्यू की पत्नी फिनी और कुछ रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि उसके पैर पर मार के निशान थे और कुछ हिस्सों में खून भी जमा हुआ था। परिजन का कहना था कि केरल में दोबारा नए सिरे से शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही वह शव लेंगे।
कोल्लम के एसपी ग्रामीण एस सुरेंद्रन ने बताया कि फिनी ने कोल्लम के जिला अधिकारी और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मौत पर संदेह जताया था। शिकायत मिलने के बाद पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया और इस दौरान मंडल राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे।
एयरपोर्ट पर भरे गले से फिनी ने कहा, मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। मैं जानना चाहती हूं कि ये कैसे हुआ? मैं उन्हें देखना चाहती हूं।
परिजन ने कहा कि जब शव को लाया गया तो उसके प्रति सम्मान नहीं दिखाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद शव को करीब आधे घंटे तक एक ट्रॉली पर रखकर छोड़ दिया गया।
सेना में अर्दली व्यवस्था के कथित बेजा इस्तेमाल को लेकर एक समाचार पोर्टल को जानकारी देने से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मैथ्यू 25 फरवरी से लापता हो गया था।
सेना ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद उसने मैथ्यू से सवाल नहीं पूछे थे। इस वीडियो में दिखाया गया कि सहायक के तौर पर काम करने वाले सैनिक वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के कुत्तों को घुमा रहे थे और उनके बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे।
गौरतलब है कि मैथ्यू ने 13 साल पहले सेना में नौकरी शुरू की थी और नासिक कैंप में पिछले एक साल से रॉकेट रेजिमेंट 214 में आर्टिलरी गनर के तौर पर तैनात था। उसने आखिरी बार 25 फरवरी को अपनी पत्नी से संपर्क किया था उसके बाद से वह लापता था। भाषा