पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय भाबेश रे ने कल रात कीटनाशक दवा पी ली। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज रे की मौत हो गयी।
रे के परिवार ने आज दावा किया कि उन्होंने आलू की खेती के लिए एक स्थानीय साहूकार से 30,000 रुपये उधार लिया था।
उन्होंने दावा किया कि बेमौसम बरसात होने के कारण आलू और मकई की फसल खराब हो जाने के चलते रे परेशान था।
परिवार ने दावा किया कि 30,000 रूपया रिण चुकाने में मुश्किल महसूस करने कारण रे ने कथित रूप से कीटनाशक दवा पी ली। रे ने यह रुपया स्थानीय साहूकार से लिया था।
आलू की खेती के लिए लिये गये कर्ज को चुकाने में कथित रूप से असफल रहने के बाद कल जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में एक किसान ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि नित्य गोपाल बर्मन (45) ने धूपगुड़ी प्रखंड के अन्तर्गत आने वाले नथुआ स्थित अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी।