Advertisement

भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी- पुलिसवाले को सरेआम धमकाया, धारदार हथियार से हमले का आरोप

उत्त्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने एक पुलिस स्टेशन के अंदर एक पुलिसवाले से जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने 50 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी- पुलिसवाले को सरेआम धमकाया, धारदार हथियार से हमले का आरोप

उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी भी सामने आने लगी है। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके के भाजपा नगर अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता ने थाने में सरेआम पुलिसवाले को धमकाया। उन्होंने थाने के अंदर ही दरोगा अमित शर्मा को पीटना शुरू कर दिया। हालात इतने बदतर हो गए कि शिवेंद्र गुप्ता और उनके तीन-चार साथियों ने भी दरोगा अमित शर्मा पर थाने के अंदर ही हमला कर दिया। अमित शर्मा इस हमले में घायल हो गए।

जांच से पहले कार्रवाई चाहते थे भाजपा नेता

जानकारी के अनुसार शिवेंद्र गुप्ता को किसी ने फोन पर धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत दर्ज कराने वे थाने आए। थाना प्रभारी ने दारोगा अमित शर्मा को जांच का काम दे दिया। दारोगा अमित शर्मा ने कहा कि जिस नंबर से कॉल आई है उसकी जांच कर आरोपी का पता लगाया जाएगा। शिवेंद्र गुप्ता इस बात पर नाराज हो गए। वे जांच से पहले कार्रवाई चाहते थे।

भाजपा के जिला अध्यक्ष भी आए समर्थन में

मामले की भनक लगते ही भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने थाने के बाहर इकट्टा होकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा के जिला भी थाने पहुंच गए। उन्होंने भी थाने में बैठ कर पुलिस को धमकाया।

50 भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

पुलिस ने शिवेंद्र गुप्ता और उनके 50 भाजपा कार्यकताओं पर दरोगा अमित शर्मा को पीटने, हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad