दरअसल, मध्य प्रदेश में किसानों के उग्र प्रदर्शन के दौरान किसानों को उकसाने वाले विवादित वायरल हुए वीडियो पर सफाई देते हुए शकुंतला खटिक ने कहा था कि मैंने पुलिस को बताया कि अगर वे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं तो वे पुलिस स्टेशन में क्यों बैठे हैं, इसे आग लगा दो।
शकुंतला खटिक ने कहा था कि श्रमिकों को उकसाए नहीं और क्या वे चुप रहे होंगे, क्या मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था?
गौरतलब है कि इससे पहले शकुंतला खटिक का विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो प्रदर्शन कर रहे लोगों को थाने में आग लगाने की बात कहते हुए उकसाती हुईं दिख रही थीं। इस घटना का वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा था कि मध्य प्रदेश में करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटिक, कार्यकर्ताओ को थाने मे आग लगाने हेतु उकसाते हुए। यही है कांग्रेस का असली चरित्र।