Advertisement

विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 10 मरे

तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरूगापट्टी में विस्फोटक बनाने वाली एक इकाई में आज आग लगने से 10 लोगों की मौत होने की आशंका है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। तीन दमकल इकाइयों और 10 एंबुलेंसों को काम पर लगाया गया है।
विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 10 मरे

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री की उत्पादन शाखाओं में से एक में आग लगने का सबसे पहले पता चला और जल्द ही यह अन्य जगहों पर भी फैल गई। आग लगने से हुए विस्फोट की आवाज से आस-पास के इलाके के लोग घबरा गए और यह आवाज आग लगने के स्थल से दो किलोमीटर दूर भी सुनाई दी जिसके कारण अधिकारियों ने आथर रोड पर यातायात रोक दिया।

उन्होंने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में रुकावटों का सामना करना पड़ा हालांकि आग को लगभग काबू में कर लिया गया है। फैक्टी में 15 लघु इकाइयां हैं जिनमें पर्वतीय क्षेत्रों में कुओं को गहरा और चौड़ा करने के काम में आने वाला विस्फोटक बनाने का काम किया जाता है। यह इकाई लाइसेंसधारी है और यह 25 से भी अधिक वर्षों से काम कर रही है। पुलिस ने बताया कि इकाई से निकल रहे धुएं से दुर्गंध आ रही है और यह बहुत जहरीला है। रसायन सात उप इकाइयां बना रही थीं।

 

फैक्ट्री के अधिकारियों का दावा है कि जिस समय आग लगी, उस समय इकाई में 25 से 30 लोग काम कर रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां करीब 50 लोग मौजूद थे। (एजेंसी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad