Advertisement

हाथरस में मांस की तीन दुकानों में लगाई गई आग, मामला दर्ज

उत्‍तर प्रदेश के हाथरस जिले में मांस और मली बेचने वाली तीन दुकानों में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने को लेकर सनसनी फैल गई है।
हाथरस में मांस की तीन दुकानों में लगाई गई आग, मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि काशीराम कॉलोनी के पास स्थित मांस और मली बेचने वाली तीन दुकानों में मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।

जिन लोगों की दुकानों में आग लगाई गई उनमें शकील, रहीस और मोहम्मद सिंधी शामिल हैं। उनका कहना है कि इस घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अज्ञात लोगों ने मांस की तीन दुकानों में आग लगा दी है। इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

हाथरस सदर के उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने इस घटना से प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad