Advertisement

उत्तराखंड में बिजली पांच फीसदी मंहगी हुई

उत्तराखंड में घरेलू और व्यवसायिक दोनों श्रेणियों में बिजली की दरों में करीब पांच फीसदी की वृद्धि होने से प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब ज्यादा बिल चुकाना होगा।
उत्तराखंड में बिजली पांच फीसदी मंहगी हुई

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने कल शाम बिजली की नयी दरें घोषित कीं जिसके अनुसार घरेलू श्रेणी की बिजली दरों में औसतन 26 पैसे प्रति यूनिट और कमर्शियल श्रेणी की बिजली दरों में औसतन 28 पैसे प्रति यूनिट की बढोत्तरी हुई है। बिजली के फिक्स्ड चार्ज में भी पांच से लेकर 30 रूपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। नयी दरें इस वर्ष एक अप्रैल से प्रभावी मानी जायेंगी।

 

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड उर्जा निगम ने बिजली की दरों में 24.96 फीसद की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा था लेकिन इसके परीक्षण और जनसुनवाई के बाद नई दरों में केवल 4.99 फीसदी की वृ िकी गई। हालांकि, बिजली की दरों में हुई इस वृद्धि से गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को मुक्त रखा गया है और उनके लिये फिक्स्ड चार्ज में भी केवल तीन रूपये की बढोत्तरी की गई है।

 

घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक की खपत पर 2.40 रूपये प्रति यूनिट की जगह 2.45 रूपये प्रति यूनिट देने होंगे जबकि उसके बाद 200 यूनिट तक की खपत के लिये उन्हें 2.90 रूपये प्रति यूनिट की जगह 3.10 रूपये चुकाने होंगे। 201-400 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ताओं को 3.80 रूपये की बजाय 4.10 रूपये देने पडेंगे जबकि 500 या अधिक यूनिट की खपत होने पर 4.00 रूपये प्रति यूनिट की बजाय अब 4.50 रूपये प्रति यूनिट चुकाने होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad