देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा भारत इस वक्त भारी कोहरे के चपेट में है, जिसके चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है।
एएनआई के मुताबिक, कम विजिबिलिटी के कारण आज लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, पूरे देश में इस वक्त विजिबिलिटी कम पाई गई है। आईएमडी के अनुसार, पालम, अमृतसर, लखनऊ, गया, करनाल, हिसार आदि जगहों पर घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर रही है।
गौरतलब हो कि देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरे उत्तर भारत में कोहरा छाया हुआ है। मौसम की यह मार से सबसे ज्यादा प्रभावित रेलवे हो रहा है। उत्तर भारत में खराब मौसम के चलते कई ट्रेनों की आवागमन बाधित हो रही है।