Advertisement

केरल में भोजन करने के बाद सीआरपीएफ के 400 जवान बीमार

केरल के पल्लीपुरम में सीआरपीएफ के कैंप में भोजन करने के बाद रविवार को कम से कम 400 जवान बीमार हो गये। आशंका है कि भोजन विषाक्तता की वजह से उनकी तबियत खराब हुई।
केरल में भोजन करने के बाद सीआरपीएफ के 400 जवान बीमार

पुलिस का कहना है कि भोजन करने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत जवानों को हुई जिसके बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

109 जवानों को यहां के त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने राज अस्पताल जाकर जवानों का हालचाल पूछा। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad