राज्य चुनाव आयोग के सचिव रवीन्द्रनाथ साहू ने बताया, केन्द्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में वन्यजीव अभयारण्यों और पार्कों के वन अधिकारी को राज्य में होने वाले आगामी चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा।
हालांकि उन्होंने बताया, वन इलाकों से बाहर स्थित कार्यालयों में काम करने वाले वन अधिकारियों को चुनाव कार्य में लगाया जाएगा।
साहू ने बताया कि वन अभयारण्यों और राष्ट्रीय पार्कों के वाहनों, नौकाओं और कर्मी को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।