Advertisement

चुनाव आयोग ने दी वन कर्मियों को पंचायत चुनाव से छूट

ओडिशा में राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव में दो जिलों के वन्यजीव पार्कों और अभयारण्यों में काम करने वाले वन अधिकारियों को चुनाव ड्यूटियों से छूट प्रदान की है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योकि इससे वर्तमान में चल रहे वन्यजीव और कछुआ सुरक्षा अभियान में अड़़चन आ सकती है।
चुनाव आयोग ने दी वन कर्मियों को पंचायत चुनाव से छूट

     राज्य चुनाव आयोग के सचिव रवीन्द्रनाथ साहू ने बताया, केन्द्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में वन्यजीव अभयारण्यों और पार्कों के वन अधिकारी को राज्य में होने वाले आगामी चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा।

   हालांकि उन्होंने बताया, वन इलाकों से बाहर स्थित कार्यालयों में काम करने वाले वन अधिकारियों को चुनाव कार्य में लगाया जाएगा।

   साहू ने बताया कि वन अभयारण्यों और राष्‍ट्रीय पार्कों के वाहनों, नौकाओं और कर्मी को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad