Advertisement

कश्मीर के हिस्सों में हुई ताजा बर्फबारी

गुलमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने यहां पर अगले दो दिनों तक मौसम गीला रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
कश्मीर के हिस्सों में हुई ताजा बर्फबारी

 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां पर बताया कि शोपियां में मुगल रोड पर पीर की गली, सोनमर्ग, अमरनाथ गुफा मंदिर, रजदान दर्रा, साधना टॉप और गुरेज सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले कई स्थानों पर बर्फबारी होने की खबर हैउन्होंने बताया कि गुलमर्ग में भी ताजा बर्फबारी होने की खबर है जहां पर रात के दौरान 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में भी करीब आठ सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।

 

उन्होंने बताया कि जवाहर सुरंग और बनिहाल जैसे श्रीनगर-जम्मू राष्टीय राजमार्ग के कई इलाकों में भी बर्फबारी हुयी है। हालांकि, यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजमार्ग पर परिवहन सुचारू है। इस बीच, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हुयी है। साथ ही अधिकांश स्थानों पर पारा जमाव बिन्दु से उपर बना हुआ है।

 

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि घाटी में गुलमर्ग रिसोर्ट एकमात्रा स्थान है जहां पर रात का तापमान जमाव बिन्दु से कम, शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। अधिकारी ने बताया कि रिसोर्ट जम्मू और कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad