कश्मीर के बारामूला में एक नौ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या कर दी गई और शव को जंगल में फेंक दिया गया था। इस घटना में लड़की के घर वाले ही मुख्य आरोपी हैं।
बारामूला जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (एसएसपी) मीर इम्तियाज़ हुसैन के अनुसार पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी और इस हत्या की जांच के लिए स्पेशल टीम भी गठित कर दी गई थी। इसी टीम ने परिवार के भीतर ही बदले की भयावह कहानी को उजागर किया है।
During investigation,police understood that someone from the family is involved&questioned a few people at police station. Girl's stepmother, stepbrother&3 others are involved in the crime: Imtiyaz Hussain, SSP Baramullah on gang-rape&murder of a 9-yr-old girl in J&K's Uri(04.09) pic.twitter.com/BaUCJeF3Cr
— ANI (@ANI) September 5, 2018
जंगल से लगभग सड़ी अवस्था में मिला शव;
पुलिस अधिक्षक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि “नौ साल की एक बच्ची के साथ उसी की सौतेली मां ने अपने बेटे और उसके दोस्तों को उकसाकर गैंगरेप करवाया। बच्ची की आंखों को चाकू से निकाला गया और फिर उसके शरीर को तेज़ाब से जलाकर उरी स्थित घर के पास जंगल में फेंक दिया।“
She was gang-raped&murdered. Her eyes were gouged out&acid was thrown on her pvt parts&chest. We've seized murder weapons&plastic can which was used to bring acid. All 5 accused,including 2 minors,arrested: SSP Baramullah on gang-rape&murder of a 9-yr-old girl in J&K's Uri(04.09) pic.twitter.com/sYRBWqz0Iz
— ANI (@ANI) September 5, 2018
घटना में बच्ची की सौतेली मां, 14-वर्षीय सौतेले भाई तथा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची का शव रविवार को जंगल से बरामद किया गया था।
लड़की के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट;
24 अगस्त को उड़ी में मुश्ताक अहमद ने अपनी नौ वर्षीय बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दो सितंबर को लापता लड़की का लगभग सड़ा हुआ शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जंगल में मिला।
पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला कि लड़की के पिता ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली पत्नी फहमीदा गांव की ही जबकि दूसरी पत्नी खुशबू झारखंड की रहने वाली है। लापता लड़की खुशबु की बेटी थी।