पुलिस के मुताबिक, हादसा उस दौरान हुआ जब हरदोई की रहने वाली महिला किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में अपने पति का इलाज कराने आई थी। बुधवार देर रात महिला भूख लगने पर खाना लेने जा रही थी, तभी अस्पताल के कर्मचारी शिवकुमार ने उसे मुफ्त में खाना दिलाने की बात कही। वह महिला को बहला फुसलाकर बिल्डिंग में ऊपर चौथी मंजिल पर सुनसान कमरे में ले गया। जहां पहले से ही संतोष और विनय नाम के दो कर्मचारी मौजूद थे। तीनों ने महिला के साथ जबरन गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई जिस पर पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मालूम हो कि यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। रेप के मामले में 37 फीसदी और डकैती के मामलों में 74 फीसदी इजाफा हुआ है। आगरा, सहारनपुर में हिंसा रोक पाने में पुलिस पहले से ही सवालों के घेरे में है।