गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक करशनभाई सोलंकी का 68 साल की उम्र में मंगलवार तड़के निधन हो गया। पटेल कैंसर से पीड़ित थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मेहसाणा जिले के कडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सोलंकी ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका कैंसर का उपचार किया जा रहा था।