गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को धांधुका में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीआर अबंडेकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और उन्हीं के बहाने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक परिवार ने बाबा साहेब और सरदार पटेल के साथ बहुत अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में पंडित नेहरू की चलती तो बाबा साहेब संविधान समिति में शामिल तक नहीं हो पाते। कांग्रेस ने तो कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न देने की बात सोची तक नहीं।
बीजेपी शासन में राज्य की कानून-व्यवस्था में सुधार
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की कोशिश है कि गुजरात का युवा तकनीकी से जुड़े और उनके लिए ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान खड़े किए जाएं। बीजेपी शासन में राज्य की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ।
बीजेपी ने टैंकर राज खत्म किया
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी ने गुजरात में टैंकर राज खत्म किया। हमारी सरकार ने गुजरात में टैंकरों के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने का काम किया है। टैंकर का बिजनेस कांग्रेस नेताओं और उनके परिवार के हाथ में था।'
राहुल के मंदिर दर्शन पर भी कसा तंज
राहुल गांधी के मंदिर दर्शन पर तंज करते हुए कहा कि मंदिर जाने से गुजरात में बिजली नहीं आई। नरेंद्र मोदी ने आगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सॉफ्ट हिंदुत्व फैक्टर पर धावा बोलते हुए कहा, मंदिर-मंदिर जाने से गुजरात में बिजली नहीं आई। मैं इतने सालों से माला नहीं जप रहा था बल्कि काम कर रहा था।
अयोध्या मसले पर सुनवाई टालने की मांग पर तीखा हमला
इस दौरान पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से कपिल सिब्बल द्वारा अयोध्या मसले पर सुनवाई टालने की मांग पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि कपिल सिब्बल मुस्लिम समुदाय की तरफ से लड़ रहे हैं पर वह यह कैसे कह सकते हैं कि अगले चुनाव तक अयोध्या मामले का कोई हल नहीं होना चाहिए? इसका संबंध लोकसभा चुनाव से कैसे है? पीएम ने कहा कि आखिर 2019 में चुनाव कांग्रेस लड़ेगी या फिर सुन्नी वक्फ बोर्ड चुनाव लड़ेगा।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, यह साफ है कि मैं तीन तलाक के मुद्दे पर चुप नहीं रहूंगा। हर चीज चुनाव के बारे में नहीं होती। यह मुद्दा महिलाओं के अधिकारों का है। चुनाव इंसानियत के बाद आता है।
No objection that Kapil Sibal is fighting on behalf of Muslim community but how can he say do not find a solution to this (Ayodhya issue) until next election? How is it connected to Lok Sabha elections?: PM Modi in Gujarat's Dhandhuka #GujaratElection2017 pic.twitter.com/oFzXCyEWRW
— ANI (@ANI) December 6, 2017
BJP in Gujarat has ended the 'Tanker Raj.' Tanker business was firmly in the hands of Congress leaders and their families: Prime Minister Narendra Modi in #Gujarat's Dhandhuka pic.twitter.com/yU68PYi41G
— ANI (@ANI) December 6, 2017
One family has done greatest injustice to Dr. Babasaheb Ambedkar and Sardar Patel. When Pandit Nehru's influence on the Congress was complete, the Congress ensured that Dr. Ambedkar found it tough to join the Constituent Assembly: PM Modi in #Gujarat's Dhandhuka pic.twitter.com/1hJPbo4yAW
— ANI (@ANI) December 6, 2017