Advertisement

नफरत फैलाने वाले अपराधों से पड़ता है बुरा असर-राजे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने माना क‌ि हाल में जिस तरह गायों की सुरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों के प्रत‌ि अपराधों को बढ़ावा मिला है, उससे राज्य की छवि पर बुरा असर पड़ता है लेकिन इस तरह की हिंसा के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सरकार राजस्थान में बढ़ते भूमाफियाओँ पर अंकुश लगाएगी तथा दोषी भूमाफियाओँ के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराएगी।
नफरत फैलाने वाले अपराधों से पड़ता है बुरा असर-राजे

मुख्यमंत्री ने कहा क‌ि इस तरह की घटनाओं के मामले में राजस्थान अकेला राज्य नहीं है। इस तरह की घटनाएं देशभर में हो रही हैं लेकिन सरकार इन घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि इनसे राज्य की छव‌ि खराब होती है। प्रशासन ने इसमें तेजी से काम किया है और पहलू खान मामले के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो क‌ि अप्रैल महीने में गऊ रक्षकों ने अलवर में 55 साल के पशु कारोबारी पहलू खान व उसके चार साथियों की जमकर पिटाई कर दी थी। बाद में खान की मृत्यु हो गई। एक माह बाद एक वीडियो के सामने आने से फिर से राज्य सर्खियों में आ गया है जिसमें अजमेर में ग्रामीणों द्वारा एक पीड़ित को धक्का देते दिखाया गया है।

मुख्यमंत्री विजया राजे सिंधिया ने कहा कि किसी भी मामले में सरकार भेदभाव नहीं करेगी। केरल के ऑनर किलिंग मामले में भी गिरफ्तारी हो चुकी है तथा अजमेर घटना में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सिविल इंजीनयिर 28 साल के अमित नायर की राजस्थानी लड़की से शादी करने के कारण ससुराल पक्ष ने पिछले सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी विकास को मुद्दा बनाने की योजना बना रही है। केंद्र व राज्य सरकार इस दशि में काम कर रही है। पिछले चार सालों में हर क्षेत्र में राज्य में काफी तेजी से विकास हुआ है। सरकार को विरासत में पूर्व कांग्रेसी सरकार से विरासत में करोड़ों रुपये का कर्जा मिला है। राज्य का 2018 में तीस हजार किलोमीटर का नेटवर्क तैयार हो जाएगा और अभी 21 हजार किलोमीटर का निर्माण हो चुका है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad