गुरुवार रात भरतपुर से जयपुर जाते हुए हेमा मालिनी की मर्सडीज तेज रफ्तार में एक ऑल्टो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो में सवार करीब डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई और हेमा मालिनी समेत चार लोग घायल हैं। हेमा मालिनी को तुरंत जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। उधर, हेमा मालिनी के ड्राइवर के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह हादसा गुरुवार रात करीब नौ बजे राजस्थन के दौसा जिले में लालसोट बाइपास तिराहे पर हुआ। अॉल्टो में सवार हनुमान खंडेलवाल का परिवार जयपुर से लालसोट लौट रहा था। हादसे में उनकी डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि हनुमान खंडेलवाल, उनकी पत्नी शिखा व बेटा शोमिल घायल हो गए। ऑल्टो में सवार घायलों को दौसा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत गंभीर होने पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है।
ओवरस्पीड हो सकती है हादसे की वजह
दौसा के एसपी अंशुमान भौमिया के मुताबिक, हादसे की वजह ओवरस्पीड हो सकती है। क्योंकि अॉल्टो चालक का कहना है कि तिराहे पर गाड़ी घुमाते वक्त उसे कोई भी कार आती हुई दिखाई नहीं दी थी। पुलिस ने हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ ओवरस्पीडिंग का मामला दर्ज किया गया है। दौसा के जिला कलेक्टर स्वरूप पवार ने बताया कि हेमा मालिनी एक मर्सडीज कार में भरतपुर से जयपुर की ओर जा रही थीं जबकि दूसरी ऑल्टो कार जयपुर से लालसोट की तरफ जा रही थी। मिडवे के निकट दोनों कारों में भिड़ंत हुई। उन्होंने बताया कि सांसद हेमा मालिनी हादसे के तुरंत बाद एक अन्य कार से जयपुर की तरफ रवाना हो गईं।
दौसा के एसपी अंशुमान भौमिया के मुताबिक, हादसे की वजह ओवरस्पीड हो सकती है। क्योंकि अॉल्टो चालक का कहना है कि तिराहे पर गाड़ी घुमाते वक्त उसे कोई भी कार आती हुई दिखाई नहीं दी थी। पुलिस ने हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ ओवरस्पीडिंग का मामला दर्ज किया गया है। दौसा के जिला कलेक्टर स्वरूप पवार ने बताया कि हेमा मालिनी एक मर्सडीज कार में भरतपुर से जयपुर की ओर जा रही थीं जबकि दूसरी ऑल्टो कार जयपुर से लालसोट की तरफ जा रही थी। मिडवे के निकट दोनों कारों में भिड़ंत हुई। उन्होंने बताया कि सांसद हेमा मालिनी हादसे के तुरंत बाद एक अन्य कार से जयपुर की तरफ रवाना हो गईं।
एयरबैग की वजह से बची हेमा मालिनी की जान
हादसे के बाद हेमा मालिनी को लालसोट के रहने वाले एक चश्मदीद डॉ. शिव शर्मा ने अपनी कार से जयपुर के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। शर्मा का कहना है कि दुर्घटना के समय मर्सेडीज कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से हेमा मालिनी को कम चोट आई हैं। शर्मा के अनुसार दोनों वाहनों में बहुत तेज टक्कर हुई जिसके बाद दोनों वाहन डिवाइडर पर चढ़ गए। हेमा मालिनी के सिर व माथे में चोट आई है। इसके अलावा उनके हाथ और कमर में भी चोट है।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सइ हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा, मैं पीड़ितों के लिए प्रार्थना करती हूं। हम तत्काल राहत और चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहें हैं।
Deeply saddened by the news of Dausa accident. I pray for the victims. We're making all efforts to provide immediate relief & medical care.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 2, 2015