Advertisement

अमृतसरः सीमा पर गोलीबारी के बीच दस करोड़ की हेरोईन बरामद

पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ पाक तस्करों की हुई गोलीबारी के बीच सुरक्षा बलों ने एक-एक किलो के दो पैकेट हेरोईन बरामद किए हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है।
अमृतसरः सीमा पर गोलीबारी के बीच दस करोड़ की हेरोईन बरामद

सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने आज यहां बताया कि अमृतसर सेक्टर के छनमुल्ला सीमा चौकी पर आज तड़के तीन पाक तस्करों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा सुरक्षा घेरा के पास आए और भारतीय क्षेत्र में कुछ फेंकना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर तैनात जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो उन लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई के बाद तस्कर मौके से भाग निकले।

 

उन्होंने बताया कि इसके बाद जब मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया जहां से बल के जवानों ने दो पैकेट हेरोईन बरामद किया। बरादम नशीले पदार्थ के प्रत्येक पैकेट का वजन एक-एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad