Advertisement

ओलांद, मोदी ने की दिल्‍ली मेट्रो रेल की सवारी

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन करने के लिए दिल्‍ली मेट्रो से गुडगांव गए।
ओलांद, मोदी ने की दिल्‍ली मेट्रो रेल की सवारी

लगभग तीन बजे दोनों नेता मेट्रो पर सवार हुए। भारतीय अधिकारी और फ्रांस के विदेश मंत्री लारेन फेबियस समेत फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल ने भी मेट्रो की सवारी की। फ्रांस के राष्ट्रपति भवन कार्यालय और भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर पोस्ट के जरिये फोटो के साथ यह जानकारी दी गई है। एक फोटो में मोदी और ओलोंद रेसकोर्स स्टेशन के प्लेटफार्म पर साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, इको फ्रेेंडली सवारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ओलोंद दिल्ली मेट्रो से गुडगांव गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad