भारत-फ्रांस के बीच राफेल डील पर हस्ताक्षर, हुए 14 समझौते
भारत ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के लिए एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया। हालांकि, राफेल विमानों के लिए अभी सरकारी स्तर पर समझौता हुआ है और वित्तीय पहलू को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इस तरह फिलहाल अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं।