वर्साय में संसद के दोनों सदनों की अभूतपूर्व बैठक को संबोधित करते हुए ओलाेंद ने कहा, शुक्रवार की युद्ध की कार्रवाई का फैसला व योजना सीरिया में बनाई गई, इसकी तैयारी बेल्जियम में हुई और इसे फ्रांसीसी लोगों की संलिप्तता से हमारी धरती पर अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, आईएस को खत्म करने की जरूरत पूरी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से जुड़ी है। उनके भाषण के बाद राष्ट्रगान गाते हुए सांसद भावुक हो गए। ओलोंद ने कहा कि वह आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। उन्होंने आईएस जेहादियों के खिलाफ लड़ाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाने की मांग भी की है। साथ ही देश में आतंकवाद से मुकाबले के लिए नए कड़े कदम उठाने तथा सीरिया में बमबारी तेज करने का वादा किया है।
इसके साथ ही ओलांद ने रक्षा क्षेत्र में ज़्यादा खर्च करने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में हुए हमले युद्ध की कार्रवाई हैं और ये तब किए गए जब लोग बार, रेस्त्राांओं, एक कंसर्ट हाॅल और राष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार की रात का लुत्फ उठा रहे थे। इससे पहले कल फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने आईएस के सीरियाई गढ़ राका में स्थित ठिकानों पर बमबारी की थी जो पेरिस हमलों के बाद उसकी पहली सैन्य प्रतिक्रिया थी।
आईएस के गढ़ में बमबारी
पेरिस हमलों के बाद अमेरिकी के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के युद्धक विमानों ने सीरिया में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार, फ्रांस ने आईएस के गढ़ रक्का पर बमबारी की और तेल के दर्जनों टैंकर को निशाना बनाया। फ्रांस के 12 युद्धक विमानों ने सीरिया के राका में आईएस के ठिकानों पर हमले किए। कार्यकर्ताओं और एक निगरानी समूह ने कहा कि हमलों ने राका को हिलाकर रख दिया और घबराहट फैल गयी लेकिन मृतकों की संख्या का अभी पता नहीं चला है। फ्रांस के युद्धक विमानों ने उत्तरी सीरिया में एक कमांड सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट कर दिया।
संदिग्ध आतंकियों की तलाश जारी
फ्रांस के गृहमंत्राी बर्नार्द काजनव ने बताया कि फ्रांसीसी पुलिस ने आतंकवादी नेटवर्क को लक्ष्य बना कर देश भर मेें 128 जगहों पर छापेमारी की। इस बीच पेरिस हमले के संदिग्ध आतंकी अब्देस्ललाम सालेह की तलाश जोर-शोर से जारी है। इसके लिए बेल्जियम सहित यूरोप में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने सालेह के एक भाई मोहम्मद को रिहा कर दिया है। हमलों के बाद उसे हिरासत में लिया गया था। पुलिस 26 साल के अब्देस्ललाम सालेह की तलाश कर रही है। माना जाता है कि वह आतंकवादी हमलों में संलिप्त था। जांचकर्ताओं का मानना है कि बेल्जियम के आतंकवादी अब्दलहमीद अबाउद इन हमलों का सरगना था। काजनव ने बताया कि 100 लोगों को नजरबंद किया गया है और 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।