मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। धार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया, "घटना के बाद मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, अस्पताल पहुंचने पर 2 और लोगों की मौत हो गई और 23 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।"
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात हुए सड़क हादसे में कई श्रमिक बंधुओं के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"