देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लोग सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का भी दौर जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर बोलते हुए कहा कि गाय और इंसान दोनों को बचाना जरूरी है। एएनआई के मुताबिक, योगी ने कहा, ‘हम हर किसी को सुरक्षा प्रदान करेंगे। लेकिन यह हर शख्स, हर समुदाय, हर धर्म की जिम्मेदारी है कि वे एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। इंसान भी महत्वपूर्ण हैं और गाय भी। दोनों का प्रकृति में अपनी भूमिका है। सबको बचाया जाना चाहिए।‘
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घटनाओं को बेवजह तूल दिया गया है। अगर आप मॉब लिंचिंग की बात करते हैं तो 1984 क्या था? लॉ एंड ऑर्डर राज्य का मसला है।‘
We'll provide protection to everyone, but it's responsibility of every individual, every community & every religion to respect each other sentiments. Humans are important & cows are also important. Both have their own roles in nature. Everyone should be protected: Yogi Adityanath pic.twitter.com/s12OwaZxwc
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2018
ताजा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव का है। यहां गौतस्करी के आरोप में कुछ कथित गौरक्षकों ने रकबर उर्फ अकबर खान नामक एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला था। मॉब लिंचिंग के इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
राज्य के गृह मंत्री ने कहा था कि अभी तक के सबूतों के आधार पर पीड़ित की मौत पुलिस कस्टडी में हुई। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है।
एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा, ‘आगे की जांच जारी है। अभी तक जो सबूत मिले हैं, लगता है कस्टडी में मौत हुई है।‘ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने पीड़ित के परिवार वालों से मुलाकात की है और उन्होंने कहा है कि अभी तक की गई कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं। मैंने उनसे कहा कि अगर वे कुछ और भी बताना चाहते हैं तो कि वे जब चाहें मुझसे मिलने आ सकते हैं।‘