राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कपास की चुगाई करने वाले खेत मजदूरों की पहचान करने के लिए उचित नीति बनाने के लिए कहा है। इसकी वजह है कि राज्य सरकार द्वारा तयशुदा मुआवजे की राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा उन्हें मिल सके। गौरतलब है की अमेरिकन सूंडी के हमले के चलते पंजाब की कपास पट्टी बरबादी के मुहाने पर है। आत्महत्या करने वाले ज्यादातर किसान और खेत मजदूर भी कपास की खेती से जुड़े हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक के दौरान बादल ने कहा कि राज्य के कृषि विभाग ने जाली कीटनाशकों की खरीद करने में शामिल आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ कर दी है। एडीजीपी क्राइम के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम द्वारा जांच करने के बाद घटिया किस्म के कीटनाशकों की सप्लाई करने में शामिल डीलरों विरूद्ध केस दर्ज किए गए हैं।