Advertisement

उत्तर प्रदेश में 31,277 शिक्षकों को 16 अक्टूबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, 69 हजार सीटों पर मंगाए गए थे आवेदन

उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 31 हजार 277 शिक्षकों को 16 अक्टूबर को...
उत्तर प्रदेश में 31,277 शिक्षकों को 16 अक्टूबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, 69 हजार सीटों पर मंगाए गए थे आवेदन

उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 31 हजार 277 शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्त पत्र जारी किये जायेंगे।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चन्द द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश का अनुपालन करते हुए 31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

उन्होने बताया कि न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में प्रथम चरण में 69,000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को पूर्व आवंटित जिले और आरक्षण को यथावत रखते हुए कुल 69,000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31,277 पदों पर चयन एवं नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आज 31277 अभ्यर्थियों की अनन्तिम चयन सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि 31277 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में 15933 अनारक्षित श्रेणी, 8513 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यथी हैं।

उन्होने बताया कि जिले में काउंसलिंग का आयोजन 14 एवं 15 अक्टूबर 2020 तथा नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को निर्गत किया जाएगा और चयन एवं नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले अन्तिम आदेश के अधीन होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad