Advertisement

राजस्थानः रिश्‍वतकांड में प्रमुख सचिव समेत 8 गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चितौड़गढ की बंद खानों को पुनः शुरू करने की एवज में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राजस्थान के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी और खान विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण अभियंता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजस्थानः रिश्‍वतकांड में प्रमुख सचिव समेत 8 गिरफ्तार

सिंघवी समेत छह लोगों को कल जबकि दो और आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो ने इस मामले में रिश्वत के रूप में दिए गए चार करोड़ अठाइस लाख रुपये भी जब्त किए हैं। जयपुर पुलिस ने सिंघवी के आवास में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। पुलिस सिंघवी के खिलाफ अलग से आबकारी मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

बताया जाता है कि जब्त कथित रिश्वत की राशि उदयपुर में खान विभाग में पदस्थापित अतिरिक्त निदेशक (खान) पंकज गहलोत और भीलवाड़ा में खान विभाग में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता पुष्कर राज आमेटा के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव अशोक सिंघवी तक पहुंचनी थी। ब्यूरों के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेरखान की चितौड़गढ़ में बंद छह खानों को पुनः शुरू करने की एवज में यह रिश्वत की राशि दी जाने वाली थी। इस मामले में शेरखान और एक अन्य आरोपी चिंटू जो रिश्वत की राशि पंहुचाने में लिप्त था, उसे आज गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि कल उदयपुर में दलाल संजय सेठी और श्याम सिंह से रिश्वत के रूप में दिए जाने वाले दो करोड़ पचपन लाख रुपये पकड़े जाने के बाद पुछताछ में अशोक सिंघवी का नाम सामने आने के बाद सिंघवी से कल शाम लंबी पूछताछ करने और उनके कार्यालय और घर में मिले अहम दस्तावेज के बाद सिंघवी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक खान सचिव अशोक सिंघवी, उदयपुर खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, खान विभाग भीलवाडा के अधीक्षण अभियंता पुष्कर राज आमेठा, दलाल संजय सेठी, श्याम सिंह सिंघवी, कथित रिश्वत की राशि पहुंचाने में कोरियर की भूमिका निभाने वाले रशीद और चिंटू को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को आज उदयपुर की एक अदालत में पेश कर उनका रिमांड मांगा जाएगा। प्रमुख खान सचिव अशोक सिंघवी को आज जयपुर से उदयपुर ले जाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad