Advertisement

घुसपैठ का प्रयास विफल, पाच जैश आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा के निकट उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ का बड़ा प्रयास विफल कर...
घुसपैठ का प्रयास विफल, पाच जैश आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा के निकट उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ का बड़ा प्रयास विफल कर दिया। आज सुबह चली इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी मारे गए। ब्रिगेडियर वाइएस अहलावत ने बताया कि घुसपैठ का प्रयास भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली झेलम नदी के सहारे किया जा रहा था।

केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।


ब्रिगेडियर वाइएस अहलावत कहा कि यह इस साल घुसपैठ का पहला प्रयास था। ब्रिगेडियर अहलावत ने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकियों के झेलम के किनारे चहलकदमी करने की खबर मिली थी। इसके बाद दोनों ओर से चली गोलीबारी में पाच आतंकी मारे गए। चार शव घटना स्थल पर मिले जबकि एक शव उस नौका के पास मिला जिस पर सवार होकर आतंकियों ने सीमा पार की थी। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैँ। उन्होंने आशंका जताई कि आतंकी आर्मी डे और गणतंत्र दिवस के समय गड़बड़ी फैलाने के लिए घुसपैठ कर रहे होंगे।

इससे पहले पुलिस महानिदशक एसपी वैद्य ने बताया था कि ये सभी फिदायीन आतंकवादी थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। राज्य में गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad