Advertisement

योग के बहाने भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को लुभाया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा नेताओं ने चुनावी राज्यों में अपने वोट बैंक को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेताओं के लिए योग दिवस पर अपनी ताकत दिखाई ताकी पार्टी का टिकट उन्हें मिल सके।
योग के बहाने भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को लुभाया

गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा से टिकट पाने की उम्मीद लगाए नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में योग दिवस पर मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि कार्यकर्ताओं के बीच अपने नाम की टी-शर्ट भी बांटी। गाजीपुर, बनारस, बलिया, मिर्जापुर, भदोही आदि जिलों में योग दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। सरकारी और गैर सरकारी संस्‍थाओं के अलावा भाजपा नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। 

बनारस में जहां मुस्लिम महिलाओं ने योग किया वहीं भाजपा नेताओं ने भी अपनी सुविधा के ‌हिसाब से योग दिवस का आयोजन करवाया। कई जगहों पर भाजपा नेताओं ने बाकायदा योग दिवस पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स भी लगवाई और जनता को बधाई दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad