Advertisement

मुंबई में HDFC बैंक के बाहर लगाई गई कीलें, सोशल मीडिया पर विरोध के बाद हटाने को राजी

मुबंई में स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर कील लगाने को लेकर काफी बवाल हुआ। बैंक ने अपने गेट के फर्श पर कील...
मुंबई में HDFC बैंक के बाहर लगाई गई कीलें, सोशल मीडिया पर विरोध के बाद हटाने को राजी

मुबंई में स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर कील लगाने को लेकर काफी बवाल हुआ। बैंक ने अपने गेट के फर्श पर कील लगा दी हैं ताकि रात में कोई बैठ या सो ना सके।

बैंक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ये कील लगाई थी। लेकिन ये कील इतनी खतरनाक है कि किसी को भी घायल कर सकती है। जब सोशल मीडिया पर ये बात फैली और बैंक के इस कारनामे का विरोध हुआ तब कहीं जाकर एचडीएफसी इन कीलों को हटाने के लिए राजी हुआ।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर में लोगों ने एचडीएफसी के इस कदम की कड़ी आलोचना की। बता दें कि मुंबई में बड़ी संख्या में गरीब बेघर लोग हैं जिनमें से कई अपने जीवन यापन के लिए और रात बिताने के लिए फुटपाथों की ही शरण लेते रहे हैं। ऐसे में बैंक की इस हरकत को अमानवीय बताया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad