हादसे में मारे गए सभी लोग छोटे ठेला व्यापारी थे। जो ईद के मौके पर देर रात तक काम करके ऑटो से वापस अपने घरों को जा रहे थे। अभी तक सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को कोई राहत और मुआवजा नहीं दिया गया।
मामला जयपुर के शहर के निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया से जुड़ा हुआ है। बीती रात उनका बेटा सिद्धार्थ महरिया अपनी बीएमडब्ल्यू कार से बाहर गया हुआ था। देर रात उसने तेज गति से कार चलाते हुए एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधायक नंद किशोर के बेटे सिद्धार्थ को हिरासत में ले लिया।
जयपुर के डीसीपी मनीष कुमार के मुताबिक गाड़ी खुद विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ महरिया चला रहा था। उसके साथ चचेरा भाई जयंत भी कार में मौजूद था। हादसे के वक्त वह शराब के नशे धुत्त था। मेडिकल रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि हो गई है।