जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लावापोरा में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
ये हमला सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन पर किया गया है। पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया। बता दें कि इस साल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं।जिनमें से नौ अकेले शोपियां जिले से थे और दो शीर्ष आतंकी कमांडर थे।