Advertisement

जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट के मंत्रियों को एलजी ने बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिली ज़िम्मेदारी

जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल...
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट के मंत्रियों को एलजी ने बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिली ज़िम्मेदारी

जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल नवनियुक्त मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए। मुख्यमंत्री की सलाह पर विभागों के आवंटन का आदेश उपराज्यपाल द्वारा जारी किया गया।

आदेश के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र कुमार चौधरी लोक निर्माण (आरएंडबी), उद्योग एवं वाणिज्य, खनन, श्रम एवं रोजगार तथा कौशल विकास का प्रभार संभालेंगे।

एकमात्र महिला मंत्री सकीना मसूद (इत्तू) को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार सौंपा गया है।

वह पूर्ववर्ती राज्य में अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान समाज कल्याण मंत्री थीं। जावेद अहमद राणा को जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं।

जाविद अहमद डार कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता और चुनाव मंत्री होंगे।

सतीश शर्मा को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवाएं एवं खेल तथा एआरआई एवं प्रशिक्षण का प्रभार सौंपा गया है।

आदेश में कहा गया है कि जो भी विभाग/विषय किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad