Advertisement

जम्मू कश्मीर: पुंछ में चौथा आतंकवादी ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया। इसके साथ ही पुंछ में जारी अभियान में मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है।
जम्मू कश्मीर: पुंछ में चौथा आतंकवादी ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के पूंछ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रविवार से जारी मुठभेड़ में अब तक चार आतंकियों की मौत हो चुकी है। एक रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए आज बताया, एक और आतंकवादी का सफाया कर दिया गया। इसके साथ ही कल से जारी मुठभेड़ में मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है। पुंछ शहर में सुरक्षा बलों और चार आतंकवादियों के बीच हुई दोहरी मुठभेड़ में कल तीन आतंकवादियों और एक पुलिसकर्मी  की मौत हो गई थी और एक पुलिस अधिकारी सहित छह अन्य लोग घायल हो गए थे। शहीद पुलिसकर्मी का आज पुंछ शहर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजौरी-पुंछ रेंज के प्रभारी आईजी जॉन विलियम्स ने बताया कि एक घर से एक और आतंकवादी का शव बरामद किया गया है जहां कल एक आतंकवादी मारा गया था। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय में गोलीबारी जारी है और अभियान जारी है।

सुरक्षा बलों की कल सुबह से पुंछ शहर में निर्माणाधीन लघु सचिवालय के नजदीक दो स्थानों में छुपे चार आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो रही है। पुंछ जिले में सेना के 93 ब्रिगेड मुख्यालय के नजदीक लघु सचिवालय इमारत के करीब और शहर में अल्लाहपीर मोहल्ला में एक घर में रविवार सुबह साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार ने बताया, दो अलग-अलग स्थानों पर दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि कल शाम जिस घर में आतंकवादियों ने पनाह ली थी वहां से एक दंपति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लघु सचिवालय परिसर और अन्य स्थानों पर आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने ड्रोन का इस्तेमाल किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad