Advertisement

अन्नाद्रमुक ने जयललिता को स्वस्थ बताया, ब्रिटेन से आया डाॅक्टर

अन्नाद्रमुक ने अस्पताल में भर्ती पार्टी प्रमुख जयललिता को आज स्वस्थ बताया। वहीं, बताया जाता है कि ब्रिटेन से एक डाॅक्टर उनकी जांच करने के लिए पहुंचा।
अन्नाद्रमुक ने जयललिता को स्वस्थ बताया, ब्रिटेन से आया डाॅक्टर

 वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता एवं पूर्व मंत्री  पी वालारामती ने कहा, अम्मा (जयललिता) को डाॅक्टरों के परामर्श के अनुसार आराम की जरूरत है और वह स्वस्थ होकर लौटेंगी। उन्होंने कहा कि जयललिता अपना आधिकारिक कामकाज कर रही हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि जयललिता ने अस्पताल में रहने के दौरान इस महीने के निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी की।

वालारामती ने कहा, कुछ ईष्र्यालु लोग अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने के लिए गलत अभियान चला रहे हैं। इस बीच, बताया जाता है कि ब्रिटेन के डाॅक्टर रिचर्ड जाॅन बील मुख्यमंत्र की जांच के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे। जयललिता अपोलो अस्पताल में ही भर्ती हैं। उन्हें बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad