झारखंड के पलामू जिले से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पलामू में 4 बच्चों की मौत हुई है और 6 को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बच्चों का टीकाकरण होने के बाद ऐसा हुआ है। शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में एक अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला प्राथमिक दौर में है, जांच के बाद ही हम इस घटना का पता लगा सकते हैं।
#Jharkhand: 3 infants dead, 6 unwell in Palamu, locals allege it was after vaccination was administered. Administration is probing the matter, official Anil Kumar Srivastava says, 'Matter is in initial stages, only after investigation we can ascertain the reason.' pic.twitter.com/sqSQhKHhX0
— ANI (@ANI) April 9, 2018
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘हेल्थ सेक्रेटरी को स्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं और खामियों को देखने के लिए कहा है। हालांकि पैसों से नुकसान की भरुपाई नहीं हो सकती, पीड़ितों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा ।‘
Have instructed Health Secy to visit spot & identify lapses, strict action will be taken as per the report. Rs.1 lakh compensation will be given to each family, though money can't compensate the loss. We deeply sympathise with families: #Jharkhand CM on death of infants in Palamu pic.twitter.com/SMWdggTdia
— ANI (@ANI) April 9, 2018
इस मामले में क्षेत्र के विधायक राधाकृष्ण किशोर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि टीम इस मामले की जांच कर रही है, अगर कुछ गलत पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुखद घटना के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार वालों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है।