Advertisement

झारखंड: भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार

झारखंड में बीफ के शक के चलते भीड़ के द्वारा की गई हत्या के मामले में और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
झारखंड: भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ में पिछले दिनों भीड़ के द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो और गिरफ्तारियां हुई हैं। अब तक इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ़्तार शख्स में एक का नाम नित्यानंद महतो है जिन्हें स्थानीय भाजपा का नेता बताया जा रहा है। नित्यानंद रामगढ़ भाजपा यूनिट के मीडिया प्रभारी भी है।

शनिवार को पुलिस ने नित्यानंद को स्थानीय भाजपा कार्यालय से गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि 29 जून को हुए भीड़ द्वारा हत्या मामले में यह व्यक्ति भी शामिल था। भीड़ ने मोहम्मद अलीमुद्दीन की यह कहकर हत्या कर दी थी कि  अलीमुद्दीन की वैन में बीफ है।

हत्या के बाद जमकर बवाल

इस हत्या के बाद रामगढ़ में जमकर बवाल हुआ। कई गाड़ियां जलाई गईं। प्रशासन दवारा इसके बाद शहर में धारा 144 लगाई गई।मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की गई।

पुरानी रंजिश का मामला

बताया जा रहा है कि  आरोपी और अलीमुद्दीन की पहले से एक-दूसरे को जानते थे और यह मामला आपसी रंजिश का है।

9 लोग फरार

अलीमुद्दीन की पत्नी मरीयम खातून ने 12 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया। इसमें से 9 अब भी फरार हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad