Advertisement

झारखंड: पीएलएफआइ का सेकेंड चीफ जिदन गुड़‍िया ढेर,15 लाख का था इनाम

खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआइ ( पीपुल्‍स लिबरेशन...
झारखंड: पीएलएफआइ का सेकेंड चीफ जिदन गुड़‍िया ढेर,15 लाख का था इनाम

खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआइ ( पीपुल्‍स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का 15 लाख का इनामी नक्‍सली जिदन गु‍ड़‍िया मारा गया। उसके पास से एक 47 रायफल और गोलियां आदि बरामद की गई है। पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में उसका दूसरा स्‍थान था। खूंटी, रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग, चाईबासा जिले में वह आतंक का पर्याय था। उसकी मौत से संगठन को बड़ा झटका लगा है वहीं पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। उसपर , हत्‍या, अपहरण, लेवी, रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ उसके कोयोगसार इलाके में होने की पुलिस को जानकारी मिली थी। उसके बाद सीआरपीफ बटालियन की टीम ने योजना बनाकर उसे घेरा। घिरता देख उसके दस्‍ता की तरफ से पुलिस पर फायरिंग हुई। सुबह कोई साढ़े नौ बजे, जवाबी कार्रवाई में जिदन मारा गया और उसके दस्‍ता के सदस्‍य जंगलों का फायदा उठाकर निकल भागे। बुधराम गुड़‍िया का पुत्र जिदन खूंटी के तोरपा थाना क्षेत्र के कोवाकरंज गांव का रहने वाला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad