जब पुलिस वालों के परिसर ही सुरक्षित नहीं हों तो जनता किसके भरोसे रहे। जिनके कंधों पर अपराधियों और चोरों की नकेल कसने की जिम्मेदारी है वही चोरों के शिकार हो गये। दरअसल हजारीबाग पुलिस लाइन से दो पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिये।
सोमवार-मंगल की आधी रात तीन चोर एक अल्टो से आये और पुलिस लाइन में खड़ी दो स्कॉर्पियो को ले उड़े। हालांकि दोनों निजी गाड़ियां थीं। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद है मगर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। दोनों गाड़ियां पुलिस लाइन में ऑफिसर क्वार्टर के नीचे लगी थीं।
जिनकी गाड़ी चोरी गई है उनमें सुदामा दास वर्तमान में पलामू के हरिहरगंज में इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थापित हैं और मंजीत सिंह विशेष शाखा में। सुबह जब चोरी की खबर लगी और खबर फैली तो शहर में पुलिस वालों की फजीहत हो रही है। सदर थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं।